हरतालिका तीज पर करें ये उपाय
विवाह में हो रही है देरी
अगर किसी कारण विवाह होने में विलंब हो रहा है, तो पार्थिव शिवलिंग बनाकर 21 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके साथ ही 11 या 21 बार परिक्रमा करें। इसके बाद इस पार्थिव शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। इसके बाद इस मंत्र को बोले- कात्यायनी महामाये महायोगिनी धीश्वरी नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नम:
अगर कुंडली में विवाह का योग नहीं बन रहा है, तो इस दिन मां पार्वती को 11 गांठ हल्दी चढ़ा दें। इसके बाद इन्हें कन्याओं को दे दें। ऐसा करने से हर कष्ट से निजात मिल जाएगी।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
हरतालिका तीज के दिन सूखे मालपुआ भगवान गणेश को अर्पित करें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा।
दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए हरतालिका तीज के दिन पत्नियां अपने पति से मांग में सिंदूर भराने के साथ चूड़ी आदि पहनें।
मनचाहा जीवनसाथी के लिए
हरतालिका तीज को शाम के समय शिव-पार्वती जी के मंदिर जाकर घी के 11 दीपक जलाएं। इससे कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर की प्राप्ति होगी।
सौभाग्य के लिए
हरतालिका तीज के दिन सौभाग्य पाने के लिए मां पार्वती को खीर का भोग लगाएं।