News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News Today: आसनसोल में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल के काफिले पर पथराव


नई दिल्ली, । पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव जारी है। उधर, देश में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 10,889 हो गए हैं। इसी बीच, पीएनबी घोटाला मामले में सीबीआइ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआइ की टीम नीरव मोदी के साथी सुभाष शंकर को मिस्र के काहिरा से मुंबई लेकर आई है।

  • यूपी: भाजपा ने एमएलसी की 33 सीटें जीती

     

    यूपी में एमएलसी की 36 सीटों में से भाजपा ने 33 सीटें जीती हैं। दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं जबकि एक सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को जीत मिली है।

     


  • आंध्र प्रदेश: तिरुमाला मंदिर में भगदड़ जैसे हालात, तीन जख्मी

     

    आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित तिरुमाला मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति के कारण कम से कम तीन लोग घायल हो गए। तीर्थस्थान के टिकट काउंटर पर सर्वदर्शन टिकट लेने के लिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, भीड़ को देखते हुए, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(टीटीडी) ने तीर्थयात्रियों को सीधे दर्शन के लिए तिरुमाला परिसर में जाने की अनुमति देने का फ़ैसला किया। स्थिति अब सामान्य है।

     


  • देवघर रोप-वे घटना: झारखंड हाईकोर्ट 26 अप्रैल को करेगी सुनवाई

     

    देवघर रोप-वे की घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। झारखंड हाईकोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाख़िल करने को कहा गया है। बता दें कि रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया।

     


  • लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार

     

    उत्तरी कश्मीर में शांति भंग करने की योजना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कल रात गिरफ्तार कर लिया है, सुरक्षाबलों ने युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद किए हैं: रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

     


  • आजादी के अमृत महोत्सव पर अमित शाह का संकल्प

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष को उन्होंने संकल्प वर्ष के रूप में मनाने का भी निर्णय किया है और पूरे देश की जनता का आह्वान किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हम व्यक्तिगत रूप से भी कोई न कोई संकल्प लें, जो भारत को आगे बढ़ाए।

     


  • जेपी नड्डा का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला

     

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला किया है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचे नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 389 सीटों पर लड़ी और 377 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो गई। आम आदमी पार्टी ने 377 सीटों पर चुनाव लड़ी और सभी सीटों पर अपनी जमानत जब्त करा ली। नड्डा ने आगे कहा कि चार राज्यों के चुनाव के नतीजे बहुत मायने रखते हैं। मोदी जी ने राजनीति की नई संस्कृति रची है जो विकासवाद, राष्ट्रवाद, सेवा, रिपोर्ट कार्ड इस संस्कृति है, लोगों ने इसे अपनाया है और अपनी मुहर लगाई है।

     


  • हम मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को कनाडा से वापस ले आए: पीएम मोदी

     

    गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास के उद्धाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि  कुछ महीने पहले हम मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को कनाडा से वापस ले आए हैं। माता की इस मूर्ति को दशकों पहले काशी से चुराकर विदेश में पहुंचा दिया गया था। अपनी संस्कृति के ऐसे दर्जनों प्रतिकों को बीते 7-8 साल में विदेशों से वापस लाया जा चुका है।

     


  • हम मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को कनाडा से वापस ले आए: पीएम मोदी

     

    गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास के उद्धाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि  कुछ महीने पहले हम मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को कनाडा से वापस ले आए हैं। माता की इस मूर्ति को दशकों पहले काशी से चुराकर विदेश में पहुंचा दिया गया था। अपनी संस्कृति के ऐसे दर्जनों प्रतिकों को बीते 7-8 साल में विदेशों से वापस लाया जा चुका है।

     


  • डायलिसिस और 24 घंटे ब्लड सप्लाई की सुविधा मिलेगी: पीएम मोदी

     

    पीएम मोदी ने कहा कि हमारी परंपरा में भोजन, आरोग्य, शिक्षा पर हमेशा से बल दिया गया है। इन्ही तत्वों का मां अन्नपूर्णा धाम में विस्तार किया गया है। इस आरोग्य धाम से गुजरात के सामान्य मानविकों को लाभ होगा। एक साथ कई लोगों के डायलिसिसऔर 24 घंटे ब्लड सप्लाई की सुविधा से अनेक मरीज़ों की सेवा होगी।

     


  • पीएम मोदी ने किया श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास का उद्घाटन

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया।

     


  • अपराध और अपराधियों का अड्डा बना बंगाल- केंद्रीय मंत्री

     

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल अपराध और अपराधियों का अड्डा बन गया है। वहां पर खुलेआम तांडव हो रहा है, अपराध हो रहा है। अपराधी खुलेआम लोगों पर हमला कर रहे हैं। आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

     


  • ल में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल के काफिले पर पथराव

     

    आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल के काफिले पर पथराव किया। अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमले में हमारे लोग घायल हुए हैं। तृणमूल डर गई है इसलिए ये सब कर रही है और प्रशासन मूक दर्शक बना है। मेरे सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया गया है।

  • बिहार में सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है- तेजस्वी यादव

     

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने बोचहा विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है। तेजस्वी ने कहा कि हम अपनी जीत के लिए निश्चिंत है। राजद की ही जीत होगी। लोग जान रहे हैं कि बिहार में सरकार नहीं चल रही है, बिहार में सर्कस चल रहा है।

  • रोपवे हादसे में फंसे लोगों को बचाने के लिए फिर शुरू हुआ रेस्क्यू आपरेशन

     

    झारखंड के देवघर में रोप वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन फिर शुरू हो गया है। भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर के जरिए रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है।

  • बालीगंज से बाबुल सुप्रियो हैं टीएमसी प्रत्याशी

     

    पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधासनभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने केया घोष तो माकपा ने सायरा शाह हलीम को मैदान में उतारा है।

  • त्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी

     

    छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। भाजपा से कोमल जंघेल, कांग्रेस से यशोदा वर्मा, जकांछ (जे) से नरेंद्र सोनी चुनाव लड़ रहे हैं।

  • पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव

     

    पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने वोट देने के बाद कहा, हमें विश्वास है कि लोग भाजपा को ही चुनेंगे। हर बूथ में हमारे एजेंट हैं लेकिन तृणमूल हर जगह हिंसा करने की कोशिश करेगी। शत्रुघ्न सिन्हा मेरे प्रतिद्वंदी नहीं हैं, वो मेरे लिए सिर्फ बॉलीवुड के एक अभिनेता हैं।

  • बिहार की बोचहां सीट पर मतदान जारी

     

    बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। एक मतदाता ने कहा, “शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ वातावरण में वोटिंग हो रही है। हमने बिना किसी भेदभाव के वोट किया है।”