पटना

बिहटा में अवैध बालू खनन रोकने गयी पुलिस पर फायरिंग, 32 गिरफ्तार


बिहटा (आससे)। गुरुवार को बिहटा में सोन नदी के पास अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गयी पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की गई है। हालांकि माफियाओं द्वारा गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है।लेकिन पुलिस ने इस मामले में अमनाबाद बालू घाट से 32 लोगों को गिरफ्तार कर एक राइफल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ  अवैध बालू खनन मे लगे 10 पोकलैंड मशीन को जप्त किया है।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोन नदी के अमनाबाद बालू घाट पर बालू की अवैध खनन की जा रही है ।बिहटा पुलिस एवं एसटीएफ ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाने गया था।पुलिस आता देख माफिया गोलीबारी शुरू कर दिया ।अचानक हुई गोलीबारी में पुलिस बल पीछे हटने को मजबूर हो गए।घटना के बाद बिहटा पुलिस एवं एसटीएफ ने अतिरिक्त बल बुला कर पुन: कारवाई किया ।जिसमे बिहटा के अमनाबाद बालू घाट से एक राइफल,आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ करीब 32 मजदूर एवं नाव चालक को गिरफ्तार किया गया है।वही घटनास्थल पर अवैध बालू खनन मे लगे 10 पोकलैंड मशीन को भी जप्त किया है।

गिरफ्तार लोगो की पहचान गोपाल राय, करन कुमार, बली राय, चुनु कुमार, गोलू कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, राम लाल पासवान, वकील महतो, राजदेव महतो, धर्मेंद्र महतो, पवन कुमार, राज कुमार पासवान, सतेंद्र महतो, मुकेश कुमार, कचरी महतो उपेंद्र महतो, पुनीत महतो, राहुल कुमार, बाहरण रायविजय कुमार, भगेरन राय परमात्मा कुमार, विक्की कुमार, अरिवंद कुमार, प्रमोद राय, पप्पू कुमार, धमेंद्र प्रसाद, चिरंनचीव कुमार आदि शामिल है।