पटना

बिहारशरीफ: आइएमए का 17वां वार्षिक मेडिकल सम्मेलन मिलन-2021 का आयोजन


आधुनिकता के इस दौर में चिकित्सा पद्धति में आया है काफी बदलाव : डॉ॰ विजेंद्र कुमार

बिहारशरीफ (आससे)। आइएमए बिहारशरीफ द्वारा 17वां जिला वार्षिक मेडिकल सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर के नामी-गिरामी चिकित्सकों ने हिस्सा लेकर एक-दूसरे से अपना अनुभव साझा किया। मिलन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनएमसी के सदस्य डॉ॰ विजेंद्र कुमार व गेस्ट ऑफ ऑनर आइएमए के भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ- सहजानंद एवं पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ॰ पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

समारोह की शुरुआत साइंटिफिक सेशन से की गयी, जिसमें मुख्य रूप से कोरोना, कैंसर, एंटीबायोटिक्स के सही प्रयोग, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी, छाती में दर्द की स्थिति में प्रबंधन एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। समारोह में बिहार, झारखंड व यूपी से लगभग तीन सौ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ- विजेंद्र कुमार ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में चिकित्सा पद्धति में काफी बदलाव आया है। आये दिन इलाज की नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है। इसे डॉक्टरों को अपनाना चाहिए।

आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ॰ सुनील कुमार एवं सचिव डॉ॰ चंदेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुभवों को अन्य चिकित्सकों के बीच साझा करने के उद्देश्य से ही हर साल आइएमए की ओर से भव्य मिलन समारोह का आयेाजन किया जाता है। इसके पहले अन्य जगहों से आये चिकित्सकों ने जूनियर व नये चिकित्सकों को अपने अनुभव के बारे में चर्चा करते हुए नई पद्धति से इलाज करने का टिप्स दिया।

इस अवसर पर डॉ- श्याम नारायण प्रसाद, डॉ॰ सुजीत कुमार, डॉ॰ दीनानाथ वर्मा, डॉ॰ अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ॰ सुनीति सिन्हा, डॉ॰ आशुतोष, डॉ॰ मनोज कुमार, डॉ॰ रंजना, डॉ॰ ममता कौशाम्बी, डॉ॰ अमित कुमार, डॉ॰ विपिन कुमार वर्मा, डॉ॰ ललन कुमार वर्मा, डॉ॰ कुमार प्रेमचंद, डॉ॰ अमित कुमार, डॉ॰ अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।