पटना

बिहारशरीफ: इमाम ने की समाज के लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील


बिहारशरीफ (आससे)। बिहारशरीफ के श्रृंगार हाट मस्जिद इमाम हाफिज मोहम्मद महताब आलम मखदूमी ने समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है।

शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद उन्होंने कहा कि बेशक जिंदगी और मौत का मालिक अल्लाह है, लेकिन हमें अपने बुद्धि और विवेक से काम लेने की जरूरत है। ऐसे में चिकित्सकों की सलाह को मानते हुए वैक्सीन लेने के लिए लोग आगे आये।

उन्होंने कहा कि अरब में भी कोरोना वैक्सीन लिये बगैर हज व उमरा की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का उपाय वैक्सीन ही है। हर घर में इंसान की जान की खास अहमियत है। ऐसे में वैक्सीन जरूर लगवाये और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।