बिहारशरीफ (आससे)। लॉकडाउन की अवधि में ईद त्यौहार के आयोजन को लेकर बुधवार को अपर समाहर्ता नौशाद अहमद की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से लॉकडाउन के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने का निर्णय लिया। किसी भी तरह का सामूहिक ईद मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
लोग अपने अपने घरों में ही श्रद्धा के साथ ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएंगे। लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस निरीक्षक, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ आदि उपस्थित थे।