पटना

बिहारशरीफ: उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर जमीन में गाड़कर रखा गया 566 बोतल शराब किया बरामद


बिहारशरीफ (आससे)। उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार थाना क्षेत्र के पहड़पुरा मोहल्ले में छापामारी कर जमीन के नीचे गाड़ा हुआ भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। टीम ने जमीन में गाड़े गये कुल 566 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।

उत्पाद अवर निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पहड़पुरा मोहल्ले में भारी मात्र में शराब का खेप मंगवाकर जमीन में गाड़कर रखा गया है, जिसके बाद छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में 375 एमएल के 297 बोतल एवं 180 एमएल के 269 बोतल शराब बरामद किया गया है। बरामद की गयी शराब मैकडॉवल नंबर 1 एवं इम्पीरियल ब्लू कंपनी का है। उन्होंने बताया कि धंधेबाज की पहचान नहीं हुई है। टीम धंधेबाज की पहचान में जुटी है।