पटना

बिहारशरीफ: एनडीए की बैठक में रीना यादव को भारी बहुमत से जीताने का लिया गया संकल्प


    • भाजपा एवं जदयू नेताओं ने किया दावा काफी वोट से होगी विधान परिषद् चुनाव में जीत
    • नीतीश कुमार बिहार में न्याय के साथ कर रहे है विकास : श्रवण कुमार

बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के सम्राट अशोक भवन सोहडीह में एनडीए की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष किरण ठाकुर ने की तथा संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में चुनाव के प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, विधायक जितेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, पर्यवेक्षक रोबिन सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधान परिषद चुनाव स्थानीय प्राधिकार से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रीना यादव के पक्ष में हवा बह रही है। कोई भी चुनाव कोई व्यक्ति नहीं लड़ता पार्टी लड़ती है, कार्यकर्ता साथी चुनाव लड़ते है। सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ मदद करना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास हुआ है सुशासन का राज्य स्थापित हुआ है। हमारी सरकार ने जनप्रतिनिधियों के सभी कामों को करते हुए उनकी हर समस्याओं का निराकरण किया है।

सभी वक्ताओं नें कहा कि अपार बहुमत के साथ एनडीए प्रत्याशी को जिताकर सदन में भेजेंगे ये धरती नीतीश कुमार जी की कर्मभूमि रहीं है और यहा से प्रचंड से जीत दिलवाकर पूरे बिहार में संदेश देंगे। विधान पार्षद प्रत्याशी रीना यादव ने कहा कि मै जनप्रतिनिधियों के हक एवं अधिकारों की लडाई को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने का काम कि हूँ तथा मेहनताना के लियें जनप्रतिनिधियों के बीच में जा रही हूँ जनप्रतिनिधियों का आपार स्नेह प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। मै हमेशा जनप्रतिनिधियों के सम्मान और अधिकार की लडाई लडती रहूंगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, पूर्व विधान प्रत्याशी असगर शमीम, उपाध्यक्ष संजय कांत सिंहा, महासचिव अरविंद कुमार, पूर्व अध्यक्ष बनारस प्रसाद सिन्हा, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव सुमन पटेल, रंजीत कुमार, राजीव रंजन पटेल, रितेश कुमार, अजय चंद्रवंशी, महापौर मीना कुमारी, सोनू कुशवाहा, किसान नेता जगलाल चौधरी, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष मोहम्मद गुलरेज अंसारी, मीरा कुमारी भाजपा नेता राजेश्वर सिंह, अमरकांत भारती, सुधीर सिंह, रीना कुमारी उपाध्याय, तेजस्विता राधा, प्रमिला कुमारी, डॉ आशुतोष कुमार, जदयू नेता सुधीर कुमार, मोहम्मद अखलाक अहमद, प्रमोद कुमार विकास कुमार, जदयू नेता सुधीर कुमार, प्रोफेसर अशोक अमन कुमार, प्रमोद कुमार, विजय कुमार विजेता, आशुतोष रंजन, विकास कुमार आदि नेता उपस्थित रहें।