पुलिस ने अर्धिनिर्मित राइफल, तीन कारतूस एवं हथियार बनाने के उपकरण को भी किया जब्त
बिहारशरीफ (नालंदा)। करायपरशुराय पुलिस ने अंगारपर गांव में छापामारी करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस दौरान पुलिस ने एक अर्धनिर्मित राइफल, तीन कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। छापामारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री के संचालक व गृहस्वामी भोलू पासवान उर्फ भोंदू पासवान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस संबंध में हिलसा इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अगारपर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में अर्धनिर्मित राइफल एवं हथियार बनाने में उपयोग किया जाने वाला वेल्डिंग मशीन आदि उपकरण भी बरामद किया गया।