बिहारशरीफ (आससे)। पर्व त्योहार शांतिपूर्ण मने इसके लिए प्रशासन सजग है। इसके साथ ही पर्व त्योहारों में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हो इस संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को समाहरणालय परिसर में हुए शांति समिति की बैठक में लोगों से अपील की गयी कि पर्व त्योहार मनाये जरूर लेकिन कोविड के गाइडलाइन का पालन करे ताकि पर्व त्योहार भी मने और कोविड का प्रसार भी ना हो।
बैठक की अध्यक्षता बिहारशरीफ एसडीओ संजय कुमार सिंह ने की। बैठक में एसडीपीओ डॉ. शिवली नोमानी भी उपस्थित थे। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने कहा कि धार्मिक कार्यों पर किसी भी प्रकार का रोक नहीं है, लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन होना चाहिए। चैती छठ, रामनवमी एवं रमजान लोग घर में हीं मनाये। धार्मिक स्थलों पर भीड़-भाड़ ना हो इसके लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे।
बैठक में दोनों अधिकारियों ने उपस्थित थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को भी निर्देश दिया कि हर हाल में सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन कराये। स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानें 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे। दुकानों में मौजूद सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा। दुकान के काउंटर पर कर्मियों के लिए सेनिटाइजर रखना अनिवार्य है। दुकानों व प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। होटल एवं रेस्टोरेंट में बैठने की जगह के 50 फीसदी का ही उपयोग किया जायेगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेगा। सरकार के गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन कराना होगा। गाइडलाइन्स के अनुसार संध्या सात बजे दुकानें बंद करानी होगी। बैठक में बताया गया कि जो भी लोग सरकार के द्वारा दिये गये गाइडलाइन्स का अनुपालन नहीं करेंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, मस्जिद व पूजा कमेटी के सदस्य सहित शहर के बुद्धिजीवियों न हिस्सा लिया।