बिहारशरीफ (आससे)। रहुई के मोरा तालाब गांव में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा आभार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं का आशीर्वाद हीं हमारी पूंजी है। हम उम्मीद करते है जो विकास की पटकथा लिखी गयी है, उससे जनता का आत्मविश्वास ओर मजबूत होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार ने कहा कि विधान पार्षद नीरज कुमार को पुनः जीत दिलाने के लिए मोरा तालाब के स्नातक वोटरों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मोरा तालाब छठ घाट के लिए जो भी विकास का काम है उसे निश्चित तौर पर पूरा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मोरा तालाब छठ घाट को अगर न्यास समिति से रजिस्ट्रेशन करवा दिया जाय तो मोरा तालाब छठ घाट एक संस्था के रूप में विकसित होगा। निश्चित तौर पर इस छठ घाट का विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा। इस अवसर पर चंदन सिंह, श्याम सुंदर सिंह, भरत सिंह, विजेंद्र सिंह, रामजी सिंह, मदन प्रसाद सिंह, मुंद्रिका सिंह, राजवीर सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, प्रभात सिंह, कुंदन सिंह आदि उपस्थित थे।