पटना

बिहारशरीफ: जिले के तीन प्रखंडों को जोड़ने वाले पथ की हालत जर्जर


बिहारशरीफ (आससे)। जिले के तीन प्रखंड एकंगरसराय-परबलपुर एवं इस्लामपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली ग्रामीण पथ की हालत काफी जर्जर है। एकंगरसराय प्रखंड के रामपुर मोड़ से परबलपुर प्रखंड के कतरूबिगहा, बिसाई बिगहा, लखमा बिगहा, कुतुलपुर, अलीपुर होते हुए इस्लामपुर प्रखंड के बेले, बकौर, माधोपुर, लालसी बिगहा, वीरा कुंवर, बलवापर, नीलकंठ बिगहा जैसे दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग रामपुर से बिसाई बिगहा मोड़ तक कापफी खस्ता हाल में है।

वैसे निश्चलगंज के रामपुर मोड़ से हांसेपुर, पीर बिगहा ओपी, कन्हैयागंज, महम्मदपुर, महुआबाग होते हुए मऽदुमपुर गांव के आगे सड़क जो इस्लामपुर-नालन्दा भाया बेन मार्ग को जोड़ती है। इसका पुर्ननिर्माण एवं चौड़ीकरण इसी वित्तीय वर्ष में हुआ है। यदि रामपुर मोड़ बेले भाया कतरू बिगहा-बिसाई बिगहा सड़क का पुर्ननिर्माण कर दिया जाता है तब यह सड़क भी बेले गांव से आगे बलवापर-नीलकंठ बिगहा गांव के पास इस्लामपुर-नालंदा भाया बेन मार्ग में मिल जाता है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।