-
-
- शुक्रवार की शाम तक 2331 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जिसमें 18 लोगों मिल संक्रमित
- कोरोना काल में 784000 का हुआ है कोविड जांच
- जिले में डेढ लाख से अधिक लोगों को पहला तथा 18 हजार लोगों को कोविड वैक्सिन का लगा दूसरा डोज
-
बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोरोना का केश भयावह रूप अख्तियार करेते जा रहा है। जो स्थिति दिख रही है इस प्रभावकारी नियंत्रण नही हुआ तो स्थिति और भयावह हो सकती है। हालांकि राज्य सरकार ने कई तरह का गाईड लाईन जारी किया है ताकि कोविड का प्रसार कम किया जा सके। स्कूल कॉलेजों की बंदी बढ़ाई गई। वहीं शाम में दुकान बंद होने की अवधि निर्धारित हुई है।
शुक्रवार को जिले में कोविड जांच के लिए 2331 लोगों का सैम्पल लिया गया जिसमें 18 लोग संक्रमित पाये गये। संक्रमित पाये गये लोगों में बिंद से 1, परवलपुर से 1, हिलसा से 4, विम्स से 5, सिलाव से 3, नालन्दा डीएस से 4 संक्रमित मिला है।
कोविड 19 के जिले में अवतक 783799 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया। जिसमें 5600 का रिपोर्ट आना बाकी है। 769653 लोग निगेटिव मिले थे। जबकि 8546 लोगा संक्रमित मिले है जिसमें 8120 नालन्दा जिले का मामला है। अबतक करोना से 41 लोगों की मौत हुई और एक्टिव केश की संख्या 158 है। जिसमें नालन्दा 147 तथा दूसरे जिले के 11 केश है। दो लोगों को छोड़ कर बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 8 अप्रैल को यानि कल 48 लोग करोना संक्रमित मिले थे।
अबतक जिले में 150144 लोगों को कोविड वैक्सिन का पहला 17996 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। जिले में कोरोना पर प्रभावकारी नियंत्रण के लिए 50 माइक्रो कन्टेमेंट जोन बनाया गया है। जिले में आज भी बस पडाव, रेलवे स्टेशन तथा टूरिस्ट स्पॉट से 137 लोगों का सैम्पल लेकर जांच किया गया है।