पटना

बिहारशरीफ: दो दिन बाद कल से फिर शुरू हो जायेगा वैक्सीनेशन


      • जिले को मिला कोविशील्ड का 2000 भाईल
      • पुराने और नये स्टॉक मिलाकर 23690 लोगों को मिल सकेगा कोविशील्ड तथा 970 लोगों को को-वैक्सीन का डोज

बिहारशरीफ (आससे)। दो दिन बाद आगामी कल यानी 25 जुलाई से जिले में फिर शुरू हो जायेगा कोविड वैक्सीनेशन। इसके लिए 2369 भाईल वैक्सीन वितरण किया गया है। पहले से स्टॉक रहे 369 भाईल के अलावे जिले को 2000 भाईल वैक्सीन का नया स्टॉक प्राप्त हुआ है, जिसे प्रखंडवार बंटवारा कर दिया गया है।

वैक्सीनेशन वितरण का जो सूची जारी हुआ है उसके अनुसार अस्थावां को 119, बेन को 85, बिहारशरीफ अरबन को 513, बिंद को 95, चंडी, नूरसराय एवं एकंगरसराय को 75-75, गिरियक को 78, हरनौत को 100, हिलसा को 119, इस्लामपुर को 124, करायपरशुराय को 80, कतरीसराय को 76, नगरनौसा को 91, परबलपुर को 95, विम्स पावापुरी को 42, रहुई को 84, राजगीर को 123, सरमेरा को 104, सिलाव को 115 तथा थरथरी को 101 भाईल उपलब्ध कराया गया है।

इस प्रकार जिले में कुल 2369 भाईल वैक्सीन का स्टॉक वितरित किया गया है, जिससे 23690 लोग वैक्सीन ले सकेंगे। इसके अलावे दूसरा डोज देने के लिए को-वैक्सीन का 97 भाईल भी उपलब्ध है जिसमें से बिहारशरीफ शहरी को 75, हिलसा को 16 भाईल मुहैया कराया गया है।