बिहारशरीफ (आससे)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय भारत सरकार, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जागरूकता रथ के माध्यम से ऑडियो-वीडियो संदेश द्वारा लोगों को ड्रग्स के सेवन के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए इससे दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
यह जागरूकता रथ विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए आज नालंदा जिला में पहुंचा। समाहरणालय परिसर से प्रभारी जिलाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता नौशाद अहमद एवं उप विकास आयुक्त राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से लायंस क्लब इंटरनेशनल के स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को नशा के सेवन से दूर रहने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि नशा के सेवन से लोगों को, विशेषकर युवा वर्ग को दूर रखने के लिए समाज को सामूहिक जिम्मेवारी लेनी होगी। इस दिशा में लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से यह एक सराहनीय प्रयास है।