पटना

बिहार में मिले 104 नए कोरोना मरीज


एम्स में कोरोना से एक की मौत

पटना। बिहार में कोरोना की रफ़्तार पर अब ब्रेक लग गयी है। राज्य के कई जिलो में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 104 नए मामले सामने आये हैं। वही पटना जिले मे कोरोना के 11 नए मरीज मिले है जबकि समस्तीपुर में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं।

वहीँ अन्य जिले की बात करें तो अररिया 12, अरवल 5, बेगुसराय 4, भागलपुर 1, भोजपुर 1, दरभंगा 3, पू. चंपारण 1, गया 2, जमुई 1, खगडिया 2, किशनगंज 10, मधेपुरा 1, मधुबनी 2, मूगेर 4, मुजफ्फरपुर 6, नालदा 1, पटना 11, पूर्णिया 6, रोहतास 3, समस्तीपुर 13, सारण 4, शेखपुरा 1, सिवान 3, सुपौल 3, वैशाली 3 और दूसरे राज्य से आये कोरोना के 1 संक्रमित मिले हैं। स्वाथ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 1,25,115 सैम्पल की जांच की गयी है। वहीं अबतक कुल 7,12,055 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1182 है जबकि रिकवरी दर 98.51 हो गयी है।

एम्स में कोरोना से एक की मौत

फुलवारीशरीफ/पटनासिटी। पटना एम्स में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डा. संजीव कुमार के मुताबिक मिथिला कालोनी के 75 वर्षीय तारा नाथ मिश्रा कि मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे भोजपुर और पटना जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 20 मरीजों का इलाज चल रहा था।

पटना सिटी से आससे के अनुसार कोविड-19 अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के  20 भर्त्ती मरीजों का उपचार चल रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 6164 मरीज में 4906 की रिर्पोट निग्रेटिव निकली है। अब तक 673 मरीज की मौत व 2981 भर्त्ती मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

इस संबंध में अस्पताल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल सिंह, अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व माइक्रोबॉयोलॉजी विभागघ्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि माईक्रोंबॉयोलॉजी में 174 सैपल की जांच में 0 कोरोना संक्रमित मरीज, टू-नेट-0-0 व रैपिड-0-0, आरटीपीसीआर में 174-0, आईसीयू में 0, वेटिलेटर आईसीयू-0, ऑक्सीजन पर 11 मरीज, ब्लैक फंगस के 5 भर्त्ती मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि ब्लैक फंगस के 12 व अन्य कोबिड-19 मरीजों के लिए 84 वेड उपलब्ध हैं।

दूसरी ओर गुरू गोबिन्द सिंह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आरआर चौधरी, अधीक्षक डॉ पशुपति कुमार सिंह, प्रबंधक साबिर खान ने संयुक्त रूप से बताया कि 160 सैपल की जॉच हुई जिसमें रैपिड-80 में 0 कोरोना संक्रमित, आरटीपीसीआर में 80-0 है। साथ ही कंगनघाट स्थित पयर्टन सूचना केन्द्र स्थित आईसोलेशन वार्ड में एक भी भर्त्ती मरीज नहीं है। इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि सेंटर में तत्काल 100 वेड में 100 खाली हैं साथ ही अस्थायी अस्पताल में 24 घंटे दो पाली डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात हैं।