पटना

बिहारशरीफ: परबलपुर छतरपुर में किड्जी स्कूल का शुभारंभ


      • सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गांव में ही मिल सकेगी बेहतर शिक्षा : सांसद
      • विद्यालय की निदेशिका ने कहा किड्जी मानक के अनुरूप होगी पढ़ाई लेकिन फीस रहेगा कम

बिहारशरीफ। परबलपुर जैसे सुदूर प्रखंड में भी अब किड्जी जैसे नामी-गिरामी स्कूल का लाभ वहां के लोग उठा सकेंगे और अपने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दे सकेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को परबलपुर, छतरपुर में किड्जी स्कूल का शुभारंभ हुआ।

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस स्कूल का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का स्कूल खोलकर किड्जी ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर माहौल देने का काम किया है। लोगों को अपने छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए अब शहरों की दौड़ लगानी नहीं होगी। वे सहजतापूर्वक अपने बच्चों को घर से ही बेहतर शिक्षा दे सकेंगे। उन्होंने विद्यालय संचालक से स्कूल फीस का निर्धारण ग्रामीण परिवेश के अनुसार करने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर बिहारशरीफ के ट्रैफिके डीएसपी अरूण कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशिका लवली कुमारी, संचालक आरएसएस चौहान उर्फ राजीव सिंह, किड्जी के प्रतिनिधि के अलावे कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशिका ने बताया कि यह विद्यालय किड्जी के प्रावधान के तहत चलेगा और इसके अनुरूप बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जायेगी, लेकिन फीस के मामले में किड्जी के पैमाने से कम रकम पर बच्चों का फीस लिया जायेगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे किड्जी जैसे संस्थान में पढ़ सके। इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जायेगा।