पटना

बिहारशरीफ: पुण्य तिथि पर श्रद्धा के साथ याद किये गये अयोध्या बाबू


चाहे सहकारिता का क्षेत्र रहा हो या सामाजिक सारोकार का लोगों के लिए करता रहा हूं काम : डॉ॰ जितेंद्र

बिहारशरीफ। नालंदा सहकारिता जगत के पुरोधा कहे जाने वाले नालंदा केंद्रीय सहकारिता बैंक के अवैतनिक सचिव तथा अस्थावां के विधायक रहे अयोध्या बाबू की पुण्य तिथि मनायी गयी। इस अवसर पर उनके समर्थकों, सहयोगियों तथा अनुयायियों ने उनके चित्र तथा प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में अयोध्या बाबू की प्रतिमा पर जहां श्रद्धासुमन अर्पित किया गया, वहीं उनके बिहारशरीफ स्थित पैतृक आवास में भी समारोहपूर्वक उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। केंद्रीय सहकारिता बैंक स्थित उनकी प्रतिमा पर उनके पुत्र व अस्थावां विधायक डॉ॰ जितेंद्र कुमार सहित उनके अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके आवास पर भी पूरा दिन श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा।

इस अवसर पर उनके पुत्र व अस्थावां विधायक डॉ॰ जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज अयोध्या बाबू हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी प्रेरणा और उनके बताये मार्ग पर लगातार चलता रहा हूं। आज पूरा दिन श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा, जो यह बताता है कि वह लोगों के बीच कितने लोकप्रिय रहे और किस तरह समर्पण भाव से समाजसेवा में जुड़े रहे। वे सहकारिता के विभिन्न पदों पर रहकर नालंदा और नालंदा के लोगों के लिए लगातार काम करते रहे। विधायक ने कहा कि मैं लगातार अस्थावां के विकास के प्रति समर्पित रहा हूं और सहकारिता के क्षेत्र में अयोध्या बाबू द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढ़ाने में लगा रहा हूं।  उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला पार्षद नरोत्तम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, कौशलेंद्र कुमार, पंकज पासवान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, रजनीश कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, बिंद के प्रखंड प्रमुख सतीश प्रसाद, राजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, कर्मवीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, भूषण प्रसाद, भोला प्रसाद, शशिरंजन कुमार, रणवीर सिंह, मनीष पांडेय आदि लोग शामिल थे।