पटना

बिहारशरीफ: मछली चावल का भोज देना मुखिया प्रत्याशी को पड़ा महंगा


  • पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी को हिरासत में लेकर दर्ज करायी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
  • मैरेज हॉल को भी किया गया सील जहां दिया जा रहा था भोज

बिहारशरीफ (नालंदा)। मछली चावल का भोज देना एक मुखिया प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए मुखिया प्रत्याशी को हिरासत लिया गया है। बताया जाता है कि बिहारशरीफ प्रखंड के सकरौल पंचायत के निवर्तमान मुखिया निशा भारती मंगलवार को नामांकन करने वाली थी। नामांकन में सैकड़ों लोगों को शामिल होने के लिए बुलाया गया था। उनके लिये बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित एक मैरेज हॉल में मछली-चावल भोज की व्यवस्था की गयी थी।

इसकी सूचना मिलते ही लहेरी पुलिस एवं बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित उक्त मैरेज हॉल पहुंचे, जहां सैकड़ों लोगों को मैरेज हॉल में देखा और भारी मात्रा में लोगों के लिए मछली चावल की व्यवस्था की गयी थी। अंचलाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करते हुए मैरेज हॉल में ताला लगा दिया गया है और सभी लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया गया। बहरहाल मुखिया प्रत्याशी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।