कारखाना में सुविधाओं की बढ़ोतरी की मांग को लेकर कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
बिहारशरीफ (आससे)। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य कारखाना अभियंता एके गुप्ता ने हरनौत रेल कारखाना (हरेका) का सोमवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न वर्कशॉपों में जाकर कार्यों का जायजा लिया। साथ हीं गुणवत्तापूर्ण कार्य को समय पर निष्पादन करने के लिए कई निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक भवन में मुख्य कारखाना प्रबंधक दिलीप कुमार के साथ बैठक की। इसके बाद कारखाना में सुविधा बढ़ाने व समय परिवर्तन कर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर स्टाफ यूनियन के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा।
यूनियन के शाखा सचिव पूर्णानन्द मिश्र के नेतृत्व में बच्चालाल प्रसाद, प्रमोद कुमार गौतम, गिरिजा प्रसाद, पवन कुमार ने ज्ञापन में बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर का समय में बदलाव कर चालू करने, श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी हॉल्ट पर ठहराव करने, कारखाना स्थित अस्पताल को 24 घंटा खुला रखने, इलेक्शन का टीए भुगतान के लिए वित्त विभाग को भेजने, अनुकंपा पर नौकरी की प्रक्रिया यथाशीघ्र चालू करने, इंसेंटिव, स्टाफ स्ट्रेंथ व इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए विभागीय कार्रवाई करने हरनौत स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर को रात आठ बजे तक खोले जाने की मांगें शामिल है। मौके पर मुख्य कारखाना अभियंता ने यूनियन की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।