पटना

बिहारशरीफ: रविवार को कोविड टीकाकरण के महाअभियान में ढाई लाख डोज लगाने का लक्ष्य


जिले में अब तक 20 लाख 46 हजार 660 डोज लगाया जा चुका है वैक्सीन जो लक्ष्य का 70.8 फीसदी

बिहारशरीफ। आगामी रविवार यानी 07 नवंबर को कोविड टीकाकरण का एक बार फिर महाअभियान चलेगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इसके लिए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कार्य योजना पर विस्तृत बैठक करते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। इस बार जिले में लगभग ढाई लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि टीकाकरण आच्छादन की जो स्थिति अब तक है उसके हिसाब से लक्ष्य काफी अधिक है फिर भी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग इसे हासिल करने के प्रयास में जुट गये है। जिला में अब तक लक्ष्य का 70.8 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। यानी कि जिले में अब तक 2046660 डोज वैक्सीन पहले और दूसरे डोज के रूप में लोगों को लगाया जा चुका है।

जिले में 1400068 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है, जबकि 2076347 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था। ये सब 18 से 45 और इसके उपर आयुवर्ग के लोग है। यानी कि पहले डोज देने में लक्ष्य का 67.4 फीसदी उपलब्धि हासिल हो चुकी है। इसी प्रकार दूसरे डोज के लिए 04 नवंबर तक 812439 लोगों को वैक्सीन का डोज देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरुद्ध 646539 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है, जो लक्ष्य का 79.2 फीसदी है। जिले में दोनों डोज मिलाकर 2888786 वैक्सीन दिया जाना था, जिसमें 2046607 डोज वैक्सीन दिया जा चुका है।

पहले डोज की वैक्सीन में अगर उपलब्धि की बात करें तो सबसे अधिक कतरीसराय में 83 फीसदी लोग वैक्सीन ले चुके है। दूसरा डोज लेने में इस प्रखंड का प्रतिशत 87.1 है। जबकि थरथरी में 80.6 फीसदी लोग पहला, चंडी में 80.2, बिहारशरीफ में 80.1, गिरियक में 78, बिंद में 73, करायपरशुराय में 70.8, हरनौत में 70.1, अस्थावां में 68.1, परबलपुर में 67.9, सरमेरा में 66.6, एकंगरसराय में 66.5, बेन में 63.2, राजगीर में 62.6, नगरनौसा में 62.4, हिलसा में 59.3, नूरसराय में 57.1, सिलाव में 56.8 फीसदी लोगों ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया है। सबसे खराब परफॉर्मेंस इस्लामपुर का रहा है जहां मात्र 52.3 फीसदी लोग पहला वैक्सीन लिये है, वहीं खराब परफॉर्मेंस के मामले में रहुई प्रखंड में 54.7 फीसदी ही वैक्सीन लगा है।