पटना

बिहारशरीफ: लॉकडाउन में कोरोना मामले में कमी, संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में आयी बढ़ोतरी


      • मई की शुरुआती दिनों में कलेक्ट सैंपल का 50 फीसदी तक केस आया था पॉजीटिव अब घटकर 11 फीसदी तक पहुंचा
      • मई में 3887 लोग हुए कोविड पॉजीटिव जबकि 5513 हुए रिकवर भी
      • बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में अब अनलॉक पीरियड में भी प्रशासन बरत रही है सख्ती और करा रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बिहारशरीफ (आससे)। लॉकडाउन के बाद निश्चित तौर पर जिले में पॉजीटिव केस की संख्या धीरे-धीरे घट रही है। शुरुआती दिनों में केसों में कमी नहीं आयी लेकिन अब जो पॉजीटिव केस की संख्या आ रही है उससे यह कहा जा सकता है कि कोविड केसों की संख्या घट रही है। हालांकि अभी लॉकडाउन के छः दिन हुए है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की दर में जहां कमी आयी है, वहीं कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर भी तेजी से बढ़ रहा है जो लोगों के लिए शुभ संकेत है। अभी फिलहाल लॉकडाउन की अवधि चार दिन शेष है। हालांकि यह भी तय माना जा रहा है कि अभी भी जितने पॉजीटिव केस मिल रहे है, लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ानी होगी।

निश्चित तौर पर सरकार ने लॉकडाउन का जो निर्णय लिया उसका अच्छा असर आना शुरू हुआ है, लेकिन जरूरत है अभी और सख्ती बरतने की और लोगों को सावधानियां लेने की। यह भी सच है कि अभी भी शहरी क्षेत्र में सुबह के चार घंटे जो आवश्यक सामग्रियों के लिए छूट की अवधि होती है उसमें भीड़-भाड़ अधिक दिखती है। खासकर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में लोगों की भीड़ कुछ अधिक दिख रही है। इसकी वजह यह भी है कि शहरी आबादी अधिक है। इसके साथ हीं ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग आवश्यक सामग्री लेने यहां पहुंच रहे है।

इसमें कोई डॉउट नहीं कि कोविड को लेकर 05 मई से लगाये गये लॉकडाउन के शुरुआती के दो-तीन दिन लोगों ने अनलॉक पीरियड का नाजायज फायदा उठाया, लेकिन बीते दो दिनों से पुलिस प्रशासन की सख्ती बढ़ी है। बाजार में अनलॉक पीरियड में भी सब्जी, आदि की दुकान लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को कड़ाई से फॉलो कराया जाना शुरू किया गया है। अगर इसी तरह की सख्ती रही तो निश्चित तौर पर आने वाले कुछ दिनों में कोविड केसों की संख्या और तेजी से घट सकती है।

अब कोविड पॉजीटिव केसों की बात करें तो 01 मई से लेकर 10 मई तक जिले में जो भी जांच कराया गया, उसमें 3887 लोग पॉजीटिव मिले है। इस बीच 20128 लेागों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन चिंता की बात यह थी कि लगभग 19 फीसदी से अधिक केस कलेक्ट सैंपल का पॉजीटिव पाया गया था। 01 मई को जिले में 2785 सैंपल की जांच करायी गयी, जिसमें 677 केस पॉजीटिव मिला। 02 मई को 343, 03 मई को 407, 04 मई को 804 केस पॉजीटिव मिला जो शायद एक दिन का सबसे अधिक पॉजीटिव केस का रिकार्ड है।

05 मई को 441, 06 मई को 555, सात मई को 645, 08 मई को 315, 09 मई को 71 तथा 10 मई को 255 पॉजीटिव केस मिले थे। जिले में लॉकडाउन 05 मई को लगा। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में केस तो नहीं घटे लेकिन 08 मई से पॉजीटिव केसों की संख्या में कमी आयी है। जहां एक दिन में 50 फीसदी तक जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिला था, वहीं 08 मई से पॉजीटिव केसों की संख्या 15 फीसदी तो कभी  2-23 फीसदी तो कभी 11-20 फीसदी रह गयी। देखना यह होगा कि आने वाले दो-चार दिनों में पॉजीटिव केस की संख्या कम होती है या नही।

अगर रिकवरी पर ध्यान दिया जाय तो 01 मई से 10 मई तक कुल 5513 लोगों ने कोरोना का जंग जीता है। 01 मई को 325, 02 मई को 399, 03 मई का 520 लोग कोरोना की जंग जीतकर ठीक हुए, जबकि 04 मई को कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 794 रही। 05 मई को 441, 06 मई को 438, 07 मई को 790, 08 मई को 751, 09 मई को 523, तथा 10 मई को 532 लोगों ने कोरोना का जंग जीता।