पटना

बिहारशरीफ: विषाक्त प्रसाद खाने से बीमार हुए लोगों का हालचाल लेने पिलिच गांव पहुंचे मंत्री


बिहारशरीफ (आससे)। परबलपुर प्रखंड के पिलिच गांव में विषाक्त प्रसाद खाने से बीमार हुए लोगों से मुलाकात करने मंगलवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों का हाल-चाल जाना और धैर्य रखने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से कोई जरूरत हो तो इसके बारे में लोग बताये तो उनके इलाज की व्यवस्था भी की जायेगी। सरकारी पूरी तरह संवेदनशील है और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रही है। मंत्री ने अधिकारियों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया।

साथ हीं समय-समय पर सेहत का अच्छी तरह मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व गांव में ही पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया था। प्रसाद खाने से गांव के हीं लगभग पांच सौ लोग बीमार हो गये थे, जिसके बाद सभी का इलाज किया गया। तब जाकर सेहत में सुधार आया। मंत्री के साथ हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया भी उपस्थित थे।