पटना

बिहारशरीफ: सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के प्रमाणीकरण के जागरूकता हेतु रथ रवाना


      • उप विकास आयुक्त ने कहा 31 दिसंबर तक करा लें अपना प्रमाणीकरण अन्यथा भुगतान हो सकता है बाधित
      • जिले में 334108 पेंशनधारियों में 171196 का हुआ प्रमाणीकरण अभी भी 162912 का प्रमाणीकरण शेष

बिहारशरीफ। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण हेतु तीनों अनुमंडलों एवं नगर निगम क्षेत्रें में प्रचार-प्रसार के लिए रथ की रवानगी उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर की। यह रथ सभी अनुमंडलों के अलावे प्रत्येक प्रखंडों और पंचायतों में जाकर पंजीकरण हेतु प्रचार-प्रसार करेगी।

साथ हीं सभी पेंशन योजनाओं यथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार राज्य निःशक्तजन पेंशन योजना के लाभार्थी जिनका एक बार भी जीवन प्रमाणीकरण नहीं किया गया है वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 31 दिसंबर तक प्रमाणीकरण कराये ताकि उनके पेंशन का नियमित भुगतान होता रहे, कोई बाधा ना आये।

कुछ वैसे पेंशनधारी जिनका जीवन प्रमाणीकरण बायोमिट्रिक या आईरिस के माध्यम से नहीं हो पाता है वो संबंधित प्रखंडों में जाकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर अपना प्रमाणीकरण करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना आधार, बैंक खाता नंबर, पासपोर्ट आकार का दो फोटो ले जाना होगा।

बताते चले कि जिले में कुल 334108 पेंशनधारियों में 171196 पेंशनधारियों का प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी भी 162912 पेंशनधारी का प्रमाणीकरण किया जाना है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रमाणीकरण में किसी को कोई दिक्कत हो तो पंचायत सचिव, विकास मित्र, सेविका, सहायिका एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कंप्यूटर ऑपरेटर का सहयोग ले सकते है।