शहर के बंद पड़े चारो पार्कों को शहरवासियों के लिए गुरुवार से खोल दिया गया है
बिहारशरीफ (आससे)। बिहारशरीफ के सुभाष पार्क में 35 लाख रुपये की लागत से किये गये सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन गुरुवार को मेयर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। बताया जाता है कि कोरोना काल के बाद से ही शहर के पार्क आम लोगों के लिए बंद था, जिसे खोल दिया गया है। अब लोग सुभाष पार्क सहित चिल्ड्रेन पार्क, हिरण्य पर्वत स्थित चिल्ड्रेन पार्क, गांधी पार्क का लोग लुत्फ उठा सकेंगे।
मेयर वीणा कुमारी ने बताया कि सुभाष पार्क में 35 लाख रुपये के लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है, जिसे आकर्षक लुक दिया गया है। नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार पार्क को खोल दिया गया है। शहर के लोग अब सुभाष पार्क, अम्बेर चिल्ड्रेन पार्क, हिरण्य पर्वत स्थित चिल्ड्रेन पार्क एवं गांधी मैदान पार्क की खुबसूरती का आनंद ले सकेंगे। सुभाष पार्क में बच्चों के लिए ट्वॉय कार की व्यवस्था की गयी है। आर्टिफिशियल ग्रे घास भी बिछाई गयी है।