पटना

बिहारशरीफ: हरनौत सीओ के आवास का ताला तोड़कर लैपटॉप, ज्वेरात सहित लाखों की चोरी


बिहारशरीफ (आससे)। अज्ञात चोरों ने हरनौत अंचलाधिकारी के आवास का ताला तोड़कर ज्वेरात, लैपटॉप सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर लिया। चोरी की घटना थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई। इसकी कोई भनक पुलिस को नहीं लगी। आम लोगों के घर में तो चोरों द्वारा घटना को तो अंजाम दिया ही जा रहा है, लेकिन अब सरकारी पदाधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे है।

बताया जाता है कि हरनौत के अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह अपने निजी काम से परिवार के साथ पटना गये हुए थे। उनके आवास पर ताला लगा था। जब वे पटना से लौटे तो देखे कि उनके आवास का ताला टूटा है और घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है।

अंचलाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनका सरकारी लैपटॉप, एलईडी टीवी, सोने-चांदी के ज्वेरात आदि चोरी कर लिया। इस संबंध में पीड़ित अंचलाधिकारी ने हरनौत थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।