(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में 2963 सरकारी स्कूल अब पक्की सड़क से जुड़ेंगे। ये सभी ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जो पक्की सड़क से नहीं जुड़े हैं। ये सभी ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जो सम्प्रति पक्की सड़क से नहीं जुड़े हैं। प्राय: ऐसे सभी स्कूल मिडिल हैं, जो प्लस-टू तक की पढ़ाई के उत्क्रमित हुए हैं।
इन स्कूलों को पक्की सड़क से जोडऩे की योजना शिक्षा विभाग ने बनायी है। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग सहित संबंधित विभागों की मदद ली जायेगी। इस कार्य में आने वाली भूमि संबंधी बाधाएं भी दूर की जायेंगी।
जिन 2963 सरकारी स्कूलों को पक्की सड़क से जोडऩे की योजना है, उसमें अररिया के 61, अरवल के 24, औरंगाबाद के 82, बांका के 66, बेगूसराय के 127, भागलपुर के 179, भोजपुर के 119, बक्सर के 73, दरभंगा के 114, गया के 136, गोपालगंज के 68, जमुई के 28, जहानाबाद के 42, कैमूर के 52, कटिहार के 33, खगडिय़ा के 73, किशनगंज के 123, लखीसराय के 39, मधेपुरा के 49, मधुबनी के 68, मुंगेर के 143, मुजफ्फरपुर के 93, नालंदा के 51, नवादा के 84, पश्चिम चंपारण के 69, पटना के 72, पूर्वी चंपारण के 97, पूर्णिया के 69, रोहतास के 76, सहरसा के 77, समस्तीपुर के 51, सारण के 124, शेखपुरा के 47, शिवहर के 17, सीतामढ़ी के 47, सिवान 82, सुपौल के 59 एवं वैशाली के 126 स्कूल हैं।