Latest News पटना बिहार

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन आखिरी तारीख आज,


 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Bihar School Examination Board, BSEB) आज यानी कि 17 अप्रैल, 2021 को कक्षा 10 की स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करेगा। ऐसे में वे सभी छात्र-छात्राएं,जो बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2021 में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय के हिसाब से 70 रुपये का शुल्क भी निर्धारित किया है। ऐसे में स्टूडेंट्स को जिन-जिन विषयों का पुनर्मूल्यांकन करवाना है, उन्हें 70 रूपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद शिक्षक छात्रों की कांपियों की फिर से जांच करके परिणाम घोषित करेंगे। छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि पुनर्मूल्यांकन से जुड़ी पूरी डिटेल्स के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र अपनी मूल्यांकित आंसर-शीट की एक फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं।

बीएसईबी मैट्रिक का परिणाम 5 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस साल पास प्रतिशत 78.17 प्रतिशत था, जो 2020 की अपेक्षा कम रहा। पिछले साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इस आधार पर करीब 2.3 प्रतिशत अंकों की कमी दर्ज की गई है। वहीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,54,171 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें 8,29,278 लड़कियां और 8,24,893 लड़के रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें कुल 12,93,054 स्टूडेंट्स ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की है, जिसमें 6,76,518 लड़के और 6,16,536 लड़कियां थीं।