(आज समाचार सेवा)
पटना। बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निवेश प्रस्ताव लगातार जारी है। कोरोना महामारी का इस पर कोई असर नहीं है। शुक्रवार को प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा उद्यमी-विकसित बिहार विषय पर आयोजित वेबिनार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन के बाद से अब तक सूबे में उद्योग लगाने के लिए 6199 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके है। कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इथेनॉल उत्पादन, ऑक्सीजन उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लास्टिक और रबड़ जैसे विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य के लगभग सभी जिलों से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। मुजफ्फरपुर एवं बेगूसराय में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इन दो जिलों से लगभग दो हजार करोड़ का निवेश किया जाना है।
उन्होंने कहा कि चालू माह में इथेनॉल पॉलिसी के तहत आवेदन प्रस्तावित है। जिससे लगभग 2000 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना व्यक्त की। डा. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार का वादा रहा कि बिहार का औद्योगिक विकास होगा और इस वादे को पूरा करने के लिए बेहद मुस्तैदी से काम हो रहा है। वेबिनार की प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने की। कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रमा देवी, राम कृपाल यादव और विधायक ललन पासवान उपस्थित थे।