पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार बनी हुई है। आज रविवार को भी मरीजों का आंकड़ा कम नहीं रहा। कल की तुलना में आज नए मरीज और एक्टिव केस, दोनों में इजाफा हुआ है। यानी आज भी कोरोना का महाविस्फोट रहा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज 3756 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 14695 पर पहुंच गई है। रोज-रोज बढ़ रहे रिकॉर्ड आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर में आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं। आज मिले 3756 नए मरीजों में से सबसे ज्यादा 1382 मरीज पटना में मिले हैं। हालांकि कल की तुलना में इसमें थोड़ी कमी आई है।
शनिवार को पटना में 1431 मरीज मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर एक बार भागलपुर आ गया है। भागलपुर में 302 नए मरीज मिले हैं, जबकि तीसरे नंबर पर गया में 290 मरीज मिले हैं।