पटना

बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज, 6541 नये मामले


(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में प्रतिदिन कोरोना कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन नये-नये रिकार्ड दर्ज हो रहा है। पटना में शुक्रवार को 2116 सहित सूबे में 6541 नये मामले की पहचान हुई है। वहीं दो लोग कोरोना की जंग से हार गये। यह ऑकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी। इसके साथ ही राज्य में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 34084 है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3829 है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 94.04 प्रतिशत है। वहीं 182538 सैंपल की जांच हुई है।

जिन जिले में नये संक्रमित मरीज मिले है, उनमें भागलपुर में 229, सहरसा में 167, नालंदा में 136, बेगूसराय में 258, मुजफ्फरपुर में 427, दरभंगा में 197, गया में 132, मधेपुरा में 139, मंगेर में 298, वैशाली में 144, सारण में 117, ईस्ट चंपारण में 102, सिवान में 103, समस्तीपुर में 228, पूर्णिया में 199, जमुई में 89, अररिया में 89, अरवल में 55, औरंगाबाद में 48, बांका में 73, भोजपुर में 102,गोपालगंज में 52, जहानाबाद में 106, कैमूर में 69, कटिहार में 124, खगडिय़ा में 41, किशनगंज में 53, लखीसराय 51, मधुबनी में 142, नवादा में 39, रोहतास में 77, शेखपुरा में 6, शिवहर में 5, सुपौल में 64,बक्सर में 34 एवं वेस्ट चंपारण में 123 है।

एम्स में 3 की कोरोना से मौत

फुलवारीशरीफ। बिहार में कोरोना से सबसे ज्यादा पटना के लोग संक्रमित हो रहे हैं। एम्स में शुक्रवार को 3 मरीज की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गयी। मरने वाले तीनों मरीज पटना के रहने वाले थे। वही 16 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा नये मरीजों में 25 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में  शुक्रवार को पटना के 54 वर्षीय राजन कुमार सिन्हा, विग्रहपुर पटना के 68 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद, फुलवारीशरीफ के छेदी टोला की 40 वर्षीय धर्मशीला देवी  की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 25 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वहीं एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 70 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, जिसमें पटना के 18, नालंदा, मधुबनी, भोजपुर, लखीसराय, बक्सर, के मरीज शामिल हैं।

बिहार में अभी बनी रहेगी यथास्थिति

पटना (आससे)। बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग हुई। इसमें फैसला लिया गया कि फिलहाल यथास्थिति बनी रहेगी। संक्रमित लोगो को जल्द ठीक करने को लेकर प्रयास होंगे जिससे हॉस्पिटल जाने की जरूरत ना पड़े। मास्क-सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने को लेकर जागरूकता अभियान चलता रहेगा। भीड़ लगने की संभावित स्तिथियों से बचने को लेकर जिला स्तर पर प्लान बनेगा। लक्षण वालों की कोविड जांच होगी।

इधर पटना में संक्रमण की रफ्तार हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। यहां कोरोना की जांच कराने वाला हर चौथा इंसान संक्रमित है। 24 घंटे में हुई 9882 लोगों की जांच में 2116 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे संक्रमण की दर अब तक की सबसे अधिक 23.02 प्रतिशत हो गई है।