पटना

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के गये दो किशोर की डूबने से मौत


मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गाँव के समीप भुरकुड़वा घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबने से  दो किशोर  की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची राजेपुर थाना पुलिस ने मृतक के दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतको की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के भुरकुड़वा निवासी महेश सहनी के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एंव दूसरा सियालाल सहनी के 14 वर्षीय पुत्र इंदल कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को शतधन की रस्म के लिए गाँव की महिलाये बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गई थी। उसी समूह में भूरकुड़वा गाँव के चार बच्चे शामिल हो गए। स्नान के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी मे चले गए। चारो बच्चों को डूबते देख पास के लोगों में हाहाकार मच गया।

स्थानीय गोताखोर पहुचते तब तक चारो गहरे पानी मे डूब चुके थे। गोताखोरों के काफी मशक्कत के बाद दो बच्चो को सकुशल बचा लिया। जबकि दो किशोर की मौत डूबने से हो गई।  घटना के बाद से परिजनों के कारुणिक क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।