पटना

बिहार में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी


बिहार में मिले 1491, पटना में 196, जांच हुई 82,468 सैम्पल की, 5168 स्वस्थ हुए

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 1491 नए संक्रमित मिले, जबकि बीते शुक्रवार को 1785 संक्रमित मिले थे। इस तरह देखें तो कल की अपेक्षा आज 294 कम संक्रमित मिले।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है। राज्य में 1491 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में एक दिन में 196 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि शुक्रवार को 238 संक्रमित मिले थे। जो पटनावासियों के लिए राहत की बात है। वहीं पिछले 24 घंटे में सूबे में 5168 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए।

वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 28, बेगूसराय में 85, सारण में 27, सहरसा में 11, वैशाली 28, प. चंपारण में 14, पूर्वी चंपारण 19, जहानाबाद 4, जमुई में 11, मुजफ्फरपुर 49, नालंदा 65, नवादा 14, मुंगेर 45, समस्तीपुर 110, दरभंगा 32, औरंगाबाद 70, रोहतास में 19, खगडिय़ा में 31, मधुबनी में 42, गोपालगंज में 76, कटिहार में 44 और सीतामढ़ी में 9 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 39 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21,084 हो गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 82,468 सैम्पल की जांच की गई। शुक्रवार को 92,173 सैंपल की जांच हुई थी। अब तक कुल 6,78,036 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 96.29 हो गई है।