पटना, । बिहार के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में जल्द ही बड़ी रकम जाने वाली है। सरकार ने इसकी जानकारी बिहार विधान मंडल के बजट सत्र में दी है। बिहार विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री बालिका साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति योजना की राशि जल्द ही लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा पिछले वित्तीय वर्ष में योजना की राशि की निकासी विशेष कारणों से कोषागार से नहीं की जा सकी थी। अब पैसा निकाल लिया गया है। जल्द ही डीबीटी के माध्यम से खातों में भेजा जाएगा।
शिक्षा मंत्री शुक्रवार को विधान परिषद में डा. संजीव कुमार सिंह के अल्प सूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि वैसे वैसे संबद्धता प्राप्त स्कूल जिन्हें अनुदान प्राप्त होता है उन्हें साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। कतिपय कारणों से वर्ष 2020-21 में योजनाओं की राशि कोषागार से नहीं निकाली जा सकी। लिहाजा लाभार्थी लाभ से वंचित रहे। अब राशि की निकासी कर जल्द ही लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी की जाएगी।