Latest News नयी दिल्ली बंगाल लखनऊ

UP : ममता बनर्जी का चार्टर्ड विमान वाराणसी से कोलकाता जाते समय हुआ एयर ट्रबुलेंस का शिकार


वाराणसी, । बाबतपुर स्थित वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट शुक्रवार को उस समय चर्चा में आ गया जब यहां से कोलकाता जा रही पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्र ममता बनर्जी का विमान हादसे का शिकार होने से बच गया। दरअसल वाराणसी में चुनाव प्रचार करने के बाद ममता बनर्जी शुक्रवार की दोपहर 2:20 बजे निजी चार्टर्ड विमान से कोलकाता की ओर रवाना हुई थीं। वहीं कोलकाता हवाई अड्डे पर लैंड करते समय विमान को एयर ट्रबुलेंस का सामना करना पड़ा है।

 

विमान सेवा से संबंधित सूत्रों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं इसकी वजह से वाराणसी में भी एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार की शाम लोगों के बीच चर्चा रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी अखिलेश यादव के समर्थन में बुधवार को वाराणसी पहुंचीं थी और गुरुवार को सपा गठबंधन के नेताओं संग ऐढ़े में एक जनसभा को भी उन्‍होंने संबोधित किया था।

शुक्रवार को ममता बनर्जी जिस चार्टर्ड विमान से यात्रा कर रही थीं वह एक छोटा विमान था जिसमें ममता समेत पांच लोग सवार थे। इस एयर ट्रबुलेंस की वजह से इसमें बैठे यात्रियों को झटके महसूस हुए। हालांकि, इससे कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है पायलट विमान को एयर ट्रबुलेंस से निकालने में सफल रहा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एयर ट्रबुलेंस का सामना अक्सर विमानों को करना पड़ जाता है जब विमान हवा में उड़ता है और उसके पंखों से हवा अनियंत्रित होकर टकराती है। इस दौरान विमान में ट्रबुलेंस पैदा होता है। इससे विमान चलते  समय अचानक अनियंत्रि होकर ऊपर नीचे होने लगता है। इसकी वजह से अंदर बैठे यात्रियों को झटके लगना शुरू हो जाता हैं। कभी- कभी मौसम खराब होने पर भी यह समस्या होती है।