पटना

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मात्र 109 नए कोरोना मरीज


(निज प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में जनता की जागरुकता और सरकार की तैयारियों का नतीजा है कि अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह से दम तोड़ने की कगार पर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर संक्रमण में गिरावट की रफ्तार यूं ही बनी रही तो आने वाले एक सप्ताह के भीतर महामारी का राज्य में अंत होगा। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 109 नए मामले सामने आये हैं। वहीं पटना मे कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं।

वहीं अन्य जिले की बात करें तो अररिया 2, अरवल 1, औरंगाबाद 3, बेगुसराय 2, भागलपुर 2, बक्सर 1, दरभंगा 1, ईस्ट चंपारण 3, गया 2,  कैमूर 1, कटहिार 6, खगडिया 3, किशनगंज 6, लखीसराय 1, मधेपुरा 4, मधुबनी 4, मुजफ्फरपुर 5, नालदा 3, नवादा 4, पटना 20, पूर्णिया 7, समस्तीपुर 7, सारण 3, सीवान 2, सुपौल 2, वैशाली 5, पश्चिमी चंपारण1 और दूसरे राज्य से आये कोरोना के 1 संक्रमित मिले हैं।

स्वाथ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 109635 सैम्पल की जांच की गयी है। वहीं अब तक कुल 711490 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान मे कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या 1435 है, जबकि रिकवरी दर 98.47 हो गयी है।