पटना

पटना: प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए जिलों को मिले 783 करोड़


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए 7 अरब 83 करोड़  30 लाख 10 हजार रुपये जिलों को दिये गये हैं। इससे लाखों प्रारंभिक शिक्षकों को उनके वेतनादि का भुगतान होगा।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकान्त शास्त्री द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को दिये गये निर्देश के मुताबिक यह राशि सभी जिलों के जीरो बैलेंस सबसिडियरी एकाउंट में ड्राइंग लिमिट में तय किया गया है।  जिलों को आवंटित राशि का व्यय पीएफएमएस के वेब-पोर्टल से ई-पेमेंट प्रिंट एडवाइस के माध्यम से राशि जारी होगी।

निर्देश के मुताबिक जिला कार्यालय स्थापना को पीएएफएमएस के वेब-पोर्टल पर वेंडर के रूप में पंजीकृत कर शिक्षकों के वेतन मद हेतु संघारित खाता में राशि अंतरित की जायेगी।