(आज समाचार सेवा)
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों के मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमित मिलने से ज्यादा स्वस्थ भी हो रहे है। हालांकि पिछले दिनों से कोरोना मामले में गिरावट हुई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के ऑकड़े के अनुसार सूबे में 1302 नये मामले की पहचान हुई। जबकि, खुशी की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 2577 मरीज ठीक होकर घर लौट गये। वहीं वर्तमान में 7712 मरीज सक्रिय है। संक्रमण दर 0.85 फीसदी है।
पटना एम्स में दो की मौत
फुलवारीशरीफ। एम्स में शनिवार को पटना के तरेत पाली की महिला और मनेर के एक पुरुष समेत दो मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान हो गयी। वहीं 11 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा नये मरीजों में 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष सह कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शनिवार को पटना के तरेत पाली निवासी 50 वर्षीय लालसा देवी एवं मनेर के वाजितपुर वार्ड 6 निवासी मो नजमुल हक की मौत कोरोना से हो गयी। 16 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वहीं एम्स में शनिवार देर शाम तक कुल 66 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ऑकड़ें के अनुसार पटना में सर्वाधिक 228 मरीज है। इसके आलावे पूर्णिया में 138, बेगूसराय में 89, वैशाली में 63, मुजफ्फरपुर में 44, अररिया में 24, अरवल में 2, औरंगाबाद में 9, बांका में 26, भागलपुर में 23, भोजपुर में 28, बक्सर में 14, मधेपुरा में 51, दरभंगा में 35, ईस्ट चंपारण में 33, गया में 5, गोपालगंज में 25, जमुई में 13, जहानाबाद में 4, कैमूर में 8, कटिहार में 25, खगडिय़ा में 5, किशनगंज में 15, लखीसराय में 13, मधुबनी में 28, मुगेंर में 23, नालंदा में 6, नवादा में 10, रोहतास में 24, समस्तीपुर में 57, सारण में 33, शेखपुरा में 6, शिवहर में 2, सीतामढ़ी में 20, सुपौल में 12 एवं बेस्ट चंपारण में 72 संक्रमित मरीज मिले है।