पटना

बिहार में मिले 762 नये कोरोना मरीज, पटना में 66


(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना की रफ़्तार थम गयी है। इसकी एक वजह जहाँ राज्य सरकार के द्वारा लगाया गया लॉक डाउन बताया जा रहा है। वहीँ कोरोना की दूसरी लहर का कम होना भी बताया जा रहा है। उधर राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 762 नए मामले सामने आये हैं। जिनमे सबसे अधिक मरीजों की संख्या गोपालगंज जिले में हैं। जहां कोरोना के 69 मरीज मिले हैं। इस तरह गोपालगंज में पटना से भी अधिक मरीज मिले हैं। यहां 66 नए मरीज मिले हैं। वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 38, बेगूसराय में 39, भागलपुर में 24, पूर्वी चंपारण में 21, मधुबनी में 22, मुंगेर में 28, पूर्णिया में 55, समस्तीपुर में 48 और सुपौल में 49 नए मरीज मिले हैं।

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 8230 हो गयी है। वहीँ बीते 24 घंटे में राज्य में एक लाख 1.13 लोगों के सैम्पल की जांच की गयी है। जबकि कोरोना से 1196 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 98.09 हो गई है।