पटना

बिहार में मिले 864 नए कोरोना मरीज


पटना में मिले 372 नये मरीज

(आज समाचार सेवा)

पटना। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है। बिहार में भी संक्रमण की रफ़्तार कई गुना बढ़ गई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की रविवार को सूबे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 864 नए मरीज सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग हर पहलूओ पर पैनी निगाह रखे हुई है। यह आकड़ा डराने वाला है हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग हर मुमकिन प्रयास कर रही है।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार विगत २४ घंटे में कुल ६७,०३३ सैम्पल की जांच हुई है जबकि अबतक २,6३,२३३ कोरोना के मरीज ठीक हुए है। वही वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीज की संख्या ३५६० है वही रिकवरी रेट ९८.०८ प्रतिशत है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक अररिया ७, अरवल ३, औरंगाबाद ८, बांका ६, बेगुसराय १९, भागलपुर ४६, भोजपुर ७, बक्सर ६, दरभंगा १७, ईस्ट चंपारण ८, गया १९, गोपालगंज ६, जहानाबाद ६०, कैमूर ८, कटिहार २, खगडिया ७, किशनगंज २, लखीसराय २, मधेपुरा २, मधुबनी ९, मुगेंर २५, मुजफ्फरपुर ३४, नालंदा ९ , नवादा ६, पटना ३७२, पुर्णिया ११, रोहतास १०, सहरसा १४, समस्तीपुर ९, सारण १४, शेखपुरा ९, शिवहर ३, सीतामढी ६, सिवान १२, सुपौल १६, वैशाली २५ और वेस्ट चंपारण में २३ कोरोना के मरीज मिले है।