पटना

बिहार में विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू


पटना (आससे)। बिहार में पंचायत चुनाव के बाद अब विधान परिषद की चुनावकी तैयारी शुरू हो गई है। 24 सीटों पर होने वाले इस चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान हो सकता है। बता दें कि महामारी कोरोना वायरस के कारण बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को टाल दिया गया था, जिसका असर विधान परिषद चुनाव पर भी पड़ा था। विधान परिषद की इन 24 खाली सीटों पर बीते 16 जुलाई को चुनाव होना था लेकिन पंचायत चुनाव की तारीखों में बदलाव की वजह से इसमें भी बदलाव करना पड़ा।

मालूम हो कि ग्राम पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला पर्षद के सदस्य भी विधान पार्षद चुनाव में वोटर होते हैं इसलिए पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आना जरूरी था।शहरी निकाय से नगर पंचायत, नगर पर्षद और नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों के अलावा कंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य भी स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार के माध्यम से निर्वाचित होने वाले सदस्यों का चुनाव करते हैं। इसी साल 17 जुलाई को 19 विधान पार्षद रिटायर हुए हैं।

वहीं, तीन विधान पार्षद चुनाव लडक़र विधायक बन गये। जबकि दो विधान पार्षदों का निधन हो गया था। इन 24 सीटों पर यह चुनाव होना है। जो 19 विधान पार्षद जुलाई 2021 में रिटायर हुए उनमें राधाचरण साह, मनोरमा देवी, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुनजी पांडेय, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राजेश राम, दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार के नाम शामिल हैं।

विधान परिषद चुनाव कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाची पदाधिकारी को पत्र भेजकर पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों की सूची 18 दिसंबर तक मांगी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विधान परिषद सदस्य के चुनाव में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, नगर परिषद और नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मतदाता होते हैं।