Latest News पटना बिहार

बिहार में वैन पलटने से 3 मजदूरों की मौत


बिहार के मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र में गुरुवार को मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 से 15 मजूदर घायल हो गए।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुपौल जिले के भवटिया थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन पर सवार होकर 23 से 25 मजूदर नवादा जिले के दतरौल गांव में धान की रोपनी करने जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर गांव के पास पिकअप वैन पर से चालक का नियंत्रण हट गया वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन मजूदरों की मौत हो गई, जिसकी पहचान शत्रुघ्न शर्मा (45), देवनारायण मेहमा (30) रंजीत शर्मा (18) के रूप में की गई है।