पटना

बिहार में शनिवार को मिले 13789 नए कोरोना पाजिटिव, पटना में मिले 3024 संक्रमित; स्वस्थ्य हुए 10905


पटना। राज्य में शनिवार को 13,789 नए कोरोना संक्रमितों मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 95,686 सैंपल की कोरोना जांच की गई। इस दौरान 10,905 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। जबकि 82 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण का दर 14.41 फीसदी और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.10 फीसदी रही। राज्य में अभी कोरोना के 1,08,202 सक्रिय मरीज हैं।

राज्य के पटना सहित सात ज़िलों में कोरोना के पांच सौ से अधिक संक्रमित मरीज मिले। पटना में सर्वाधिक 3024 नए संक्रमित मिले जबकि औरंगाबाद में 508, बेगूसराय में 611, गया में 969,पश्चिमी चंपारण में 537, मुजफ्फरपुर में 534 और नालन्दा में 637 नए संक्रमित मिले।

राज्य के 27 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। अररिया में 236, अरवल में 113, बांका में 194, भागलपुर में 330, बक्सर में 103, दरभंगा में 227, पूर्वी चंपारण में 203, गोपालगंज में 261, जमूई में 311, जहानाबाद में 131, कटिहार में 275,खगड़िया में 339, किशनगंज में 187, मधेपुरा में 210, मधुबनी में 324, मुंगेर में 167, नालंदा में 292, पूर्णिया में 424, रोहतास में 256, सहरसा में 337,समस्तीपुर में 237, सारण में 412, शिवहर में 106, सीतामढ़ी में 108, सीवान में 286, सुपौल में 400 और वैशाली में 150 नए संक्रमित मिले।

राज्य में अबतक 3,73,261 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज में बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अबतक 4,81,106 संक्रमितों की पहचान की गई है। अबतक 2642 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 62,402 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया गया। इनमें 32,612 व्यक्तियों को टीका का पहला डोज और 29,790 को दूसरा डोज दिया गया। जबकि इनमें 60 साल से अधिक के 9,577 व्यक्तियों को पहला डोज और 16668 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। जबकि 45 से 59 साल के 19,364 व्यक्तियों को पहला डोज और 11493 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। राज्य में अबतक 72,28,280 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है।