पटना। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 442 नए मरीज मिले हैं। वहीं पटना में 129 नए संक्रमित मिले हैं। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2916 हो गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटे में 136443 लोगों की कोरोना जांच में 442 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 03 फरवरी को 147621 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें कुल 496 मामले मिले थे। वहीं पटना में 24 घंटे में 5516 लोगों की कोरोना जांच में 129 नए मामले सामने आएं हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। 3 फरवरी की तुलना 4 फरवरी की रिपोर्ट में 54 मामले कम मिले हैं। वही पटना में मामले बढ़े हैं। पटना में 3 फरवरी को 85 केसेज थे जो पिछले 24 घंटे में 129 हो गया है। शुक्रवार को बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 थी आज घटकर 2916 हो गयी है।