पटना

बिहार में 15 से 18 आयु के युवाओं को कल से लगेगा कोरोना का टीका


सीएम नीतीश करेंगे टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत

पटना (आससे)। कोरोना की तीसरी लहर से लड़ रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल सोमवार से बिहार में किशोर और किशोरियों जिनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है को कोरोना का टीका लगेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के सीएम नीतीश कुमार टीकाकरण अभियान के साथ करेंगे.

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का शुभारंभ पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में किया जायेगा। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच यह अच्छी खबर है। बिहार में फिलहाल 15 से 18 वर्ष के युवाओं की संख्या 83 लाख 60 हजार है, जबकि पटना में तकरीबन पांच लाख के करीब संख्या में किशोर हैं। ये सभी युवा कल यानि सोमवार से टीका ले सकेंगे. पटना में इस कार्यक्रम के तहत 720 हाई स्कूलों के किशोर/किशोरियों को रोस्टर के आधार पर कोरोना का टीका लगेगा।

मालूम हो कि बिहार में कोरोना के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। आम लोगों के साथ अब बड़ी संख्या में चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं. पिछले 24 घन्टे में राज्य में जहां 281 नये मामले सामने आये हैं वहीं मरीजों में एनएमसीएच  के एक साथ 17 जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं। अधीक्षक की मानें तो कुल 70 डॉक्टरों के सैम्पल लिए गए थे जिनकी रैपिड एंटीजन के जरिये जांच की गयी और उसमें 17 डॉक्टर पॉजीटिव पाये गये।

हालांकि फिर से सभी संक्रमितों का सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट आज रात तक मिल जायेगी। पटना एम्स के भी दो डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बिहार में सबसे ज्यादा केस पटना में बढ़ते जा रहे हैं। पटना में एक्टिव केस की संख्या बढक़र 405 तक पहुंच गयी है, वहीं अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने बैठक भी की है और अधिकारियों को टेस्टिंग, ट्रेसिंग में गति लाने और कोषांगों को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया है।