Latest News पटना बिहार

बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया,


  • ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का रिजल्ट (Bihar BEd CET Result 2021) जारी कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इस वर्ष 136772 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिनमें से 117968 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 112146 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं। सफल उम्मीदवारों में 47757 महिला और 64383 पुरुष उम्मीदवार हैं। बीएड रेगुलर कोर्स के लिए 111981 और बीएड शिक्षा शास्त्री के लिए 165 उम्मीदवार सफल रहे।

काउंसलिंग 1 सितंबर से –

इसके अलावा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 12 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा कराने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दी गई थी। बिहार के 11 शहरों – पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर व मधेपुरा में कुल 276 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें 117 परीक्षा केंद्र केवल महिलाओं के लिए व 159 परीक्षा केंद्र पुरुषों के लिए बनाए गए थे।