पटना

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा स्थगित


पटना (आससे)। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होनी थी। बीपीएससी ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसमें कहा है कि 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022, दिन रविवार को किया जाना प्रस्तावित था। इस परीक्षा को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया जाता है। परीक्षा आयोजन की नई तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब छह लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उम्मीदवारों को सलाह है कि प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि की जानकारी के लिए समय समय पर बीपीएससी की वेबसाइट चेक करते रहें। बीपीएससी 67वीं परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडे चेक कर सकते हैं। बीपीएससी की 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा राज्य में 726 रिक्त पदों के लिए हो रही है। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 30 सितंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक हुआ था।