वाराणसी

बीबी फातमा जैहरा की विलादत पर हुई महफिल


रामनगर हैदरी जामा मस्जिद गोलाधाट में मंगलवार को पैगम्बर मुहम्मद साहब की इकलौती बेटी बीबी फातमा जैहरा की विलादत पर महफिल का आयोजन हुआ। महफिल का आगाज शोअराए एकराम ने किया। महफिल को मौलाना फरमान रजा ने खिताब करते हुए पैगम्बर मुहम्मद की इकलौती बेटी बीबी फातमा जैहरा की जिंदगी पर प्रकाश डाला। महफिल में मुख्य रूप से सैयद अली मोहम्मद, सैयद अख्तर रजा आब्दी, समर अब्बास, युसूफ रिजवी, आजम रिजवी, नदीम आब्दी, सैयद रजी जैदी, इनाम रजा, मिर्जा मुशीर हसन, बाकर रजा, मिसम आदि मौजूद थे। इसी क्रम में मस्जिद डिप्टी जाफर बख्त शिवाला में नमाजे मगरिबैन नमाज के बाद मंगलवार को महफिल का आयोजन हुआ। महफिल का आगाज कासिम अली जानी ने किया।