Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

बुनकरों का योगी सरकार कराएगी स्वास्थ्य बीमा, बच्चों को देगी छात्रवृत्ति और बेटी की शादी के लिए वित्तीय मदद


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बुनकरों के हित में योगी आदित्यनाथ सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी और बेटी की शादी के लिए भी सरकार वित्तीय मदद देगी। इसकी घोषणा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने मंगलवार को संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह में की। उन्होंने राज्य स्तर पर 12 और परिक्षेत्र स्तर पर 39 सहित कुल 51 बुनकरों को पुरस्कार वितरित किए।

 

लखनऊ के आावास एवं विकास परिषद मुख्यालय में आयोजित समारोह में राकेश सचान ने कहा कि बुनकर सदियों पुरानी कला को संरक्षित कर रहे हैं। हथकरघा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। इस उद्योग में रोजगार की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। यूपी को एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने में बुनकरों का अहम योगदान होगा।