खेल

बुमराह, अश्विनने किया गुमराह


बाक्सिंग डे टेस्ट : आस्ट्रेलिया की पहली पारी १९५ रन पर सिमटी, सिराजने पदार्पण मैच में छोड़ी छाप
मेलबर्न (एजेन्सियां)। पहले टेस्ट की हार को भुलाते हुए भारत ने अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को पहली पारी में ७२.३ ओवर में ही १९५ रन पर समेट दिया। भारत ने जवाब में ११ ओवर में एक विकेट पर ३६ रन बना लिए थे। एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गये। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने आस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए २८ रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप के समय उनके साथ चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन का खेल भारतीय गेंदबाजी ईकाई के नाम रहा लेकिन कार्यवाहक कप्तान रहाणे को भी अपने संसाधनों का चतुराई से उपयोग करने के लिए श्रेय मिलना चाहिए। बुमराह ने १६ ओवर में ५६ रन देकर चार और अश्विन ने २४ ओवर में ३५ रन देकर तीन विकेट लिया। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज ने १५ ओवर में ४० रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए मार्नस लाबुशाने (४८) और कैमरन ग्रीन (१२) को पवेलियन भेजा। इस शृंखला में जबर्दस्त फार्म में दिख रहे अश्विन ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया। टास जीतकर बल्लेबाजी का आस्ट्रेलिया का फैसला गलत साबित होता दिखा और भारतीय गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारतीय टीम काफी चुस्त नजर आयी। कुछ बेहतरीन कैच लपके गये और खिलाडिय़ों में जोश की कमी नहीं थी। रहाणे ने पहले ही घंटे में अश्विन को गेंद सौंपकर अच्छा फैसला लिया जिन्होंने जो बन्र्स (शून्य) को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया। अपनी रफ्तार और विविधता के साथ अश्विन को विकेट से टर्न और उछाल भी मिला। उन्होंने मैथ्यू वेड को ऊंचा शाट खेलने पर मजबूर किया और रविंद्र जडेजा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। वहीं स्मिथ लेग गली में पुजारा को कैच देकर लौटे। रहाणे ने सिराज को लंच से पहले एक भी ओवर नहीं दिया क्योकि उन्हें पता है कि सिराज पुरानी गेंद से कमाल करते हैं। लंच के बाद बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट करके उनके और लाबुशाने के बीच चौथे विकेट की ८६ रन की साझेदारी को तोड़ा। सिराज ने लाबुशाने को पवेलियन भेजा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक ४८ रन बनाए। गिल ने जमीन की ओर जाती गेंद को समय रहते लपक लिया। इसके बाद सिराज ने ग्रीन को पगबाधा आउट किया। वहीं कप्तान टिम पेन (१३) एडीलेड की पारी को दोहरा नहीं सके और अश्विन ने उन्हें बैकवर्ड स्क्वेयर लेगपर हनुमा विहारीके हाथों लपकवाया। निचले क्रममें नाथन लियोन ने २० रन का अंशदान किया। उन्हें बुमराहने पगबाधा किया। रविन्द्र जडेजाने कमिंंस (नौ) को आउट कर आस्ट्रेलियाकी पारी १९५ रनपर समेट दी। खेलके आखिरी घंटेमें गिलने बेहतरीन संयमका प्रदर्शन करके दिखा दिया कि उन्हें भविष्य का सितारा क्यों कहा जाता है। उन्होंने सकारात्मक बल्लेबाजीका प्रदर्शन करते हुए पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्कको हावी नहीं होने दिया।
स्कोर बोर्ड
आस्टे्रलिया पहली पारी-जो बन्र्स का पंत बो बुमराह ०, मैथ्यू वेड का जडेजा बो अश्विन ३०, लाबुशाने का शुभमन गिल बो सिराज ४८, स्टीवन स्मिथ का पुजारा बो अश्विन ०, ट्रेविस हेड का रहाणे बो बुमराह ३८, कैमरन ग्रीन पगबाधा सिराज १२, टिम पेन का हनुमा विहारी बो अश्विन १३, पैट कमिंस का सिराज बो रविन्द्र जडेजा ९, स्टार्क का सिराज बो बुमराह ७, नाथन लियोन पगबाधा बुमराह २०, जोश हेजलवुड अजेय ४, अतिरिक्त-१४, कुल-७२.३ ओवर में १९५ रन आल आउट, विकेट गिरे-१-१०, २-३६, ३-३८, ४-१२४, ५-१३४, ६-१५५, ७-१५५, ८-१६४, ९-१९१, गेंदबाजी-जसप्रीत बुमराह १६-४-५६-४, उमेश यादव १२-२-३९-०, रविचन्द्रन अश्विन २४-७-३५-३, रविन्द्र जडेजा ५.३-१-१५-१, मोहम्मद सिराज १५-४-४०-२। भारत पहली पारी-मयंक अग्रवाल पगबाधा स्टार्क ०, शुभमन गिल खेल रहे २८, चेतेश्वर पुजारा खेल रहे ७, अतिरिक्त-१, कुल-११ ओवर में एक विकेट पर ३६ रन, विकेट गिरा-१-०, गेंदबाजी-मिशेल स्टार्क४-२-१४-१, पैट कमिंस ४-१-१४-०, जोश हेजलवुड २-०-२-०, नाथन लियोन १-०-६-०।